India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जिस घर में अपना बचपन बिताया, वो एक साधारण सा घर था। शेख हसीना ने अपने बचपन के सुनहरे दिन अपने भाई-बहनों के साथ आंगन में खेलकर बिताए थे। ये कहानी उस समय की है जब बांग्लादेश पाकिस्तान से आजाद हुआ था। नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल अशोक कुमार तारा ने उस घर की यादों को साझा किया।

200 गज का था घर

रिटायर्ड कर्नल अशोक कुमार तारा बताते हैं कि शेख हसीना ने जिस घर में अपना बचपन बिताया, वो ढाका में रोड 18 पर स्थित धानमंडी के पास था। ये घर करीब 200 गज के प्लॉट पर बना था, जिसमें एक मंजिला घर था। इस घर में तीन बेडरूम और एक बड़ा बरामदा था, जहां शेख हसीना अपने भाई-बहनों के साथ खेलती थीं। इस साधारण से घर में शेख हसीना के माता-पिता, उनकी छोटी बहन और भाई समेत कुल पांच लोग रहते थे।

कर्नल तारा ने बताई ये बात

कर्नल तारा ने बताया कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया और बांग्लादेश को आजाद कराया था, तब शेख मुजीबुर रहमान का परिवार इसी घर में बंधक था। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था और उनकी जान को खतरा था। इस दौरान कर्नल अशोक कुमार तारा को इस परिवार को मुक्त कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला था।

ये भी पढ़े: Shraddha-Rajkumar की Stree 2 बनेगी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

घर में फहराया गया था तिरंगा

कर्नल तारा ने उस खास पल का जिक्र किया जब शेख हसीना की मां ने उन्हें बांग्लादेश का नया झंडा फहराने के लिए सौंपा था। यह झंडा उसी घर पर फहराया गया था, जहां शेख हसीना ने अपना बचपन बिताया था। यह पल न सिर्फ कर्नल तारा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, बल्कि बांग्लादेश के इतिहास का भी यादगार पल है।

ये भी पढ़े:Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बन रही कांच की मूर्तियां, खूबसूरती इतनी की अमेरिका-जर्मनी तक हो रही हैं डिमांड