इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Folk singer Nira Chhantyal): रविवार 15 जनवरी के दोपहर को नेपाल की येती एयरलाइंस की प्लाइट ANC ATR 72, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही थी, कहा जा रहा है कि पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकंड पहले ये विमान हादसा हुआ. विमान, पोखरा घाटी से सेती नदी की खाई में क्रैश कर जा गिरी. इस दुर्घटना में अभी तक 69 शवों को बरामद किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी सवार थीं.
सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया. नेपाल मे नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे. महीनेभर पहले नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. नीरा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती थी, लेकिन जब भी वह कहीं परफॉर्म करतीं तो अपने गाने का वीडियो जरूर शेयर किया करती थीं.
Also Read: केएल राहुल के शानदार परफॉरमेंस के फैन हुए सुनील शेट्टी