India News (इंडिया न्यूज़), Shubman Gill Records: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। गुजरात के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे किए। सलामी बल्लेबाज ने टेबल-टॉपर्स रॉयल्स के खिलाफ 197 रन के लंबे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि, शुभमन गिल इस सीज़न में आईपीएल के सबसे युवा कप्तान हैं। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करना जारी रखा क्योंकि इस बार उन्होंने अपने आदर्श और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एक रिकॉर्ड में पछाड़ दिया।
शुभमन गिल ने तोडा विराट रिकॉर्ड
बता दें कि, आईपीएल में 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 3000 रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। क्योंकि उन्होंने 26 साल 186 दिन की उम्र में इस आंकड़े तक पहुंचकर कोहली को पछाड़ दिया। सबसे तेज 3000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों में शुभमन गिल- 24 साल 215 दिन, विराट कोहली- 26 वर्ष 186 दिन , संजू सैमसन- 26 साल 320 दिन, सुरेश रैना- 27 वर्ष 161 दिन, रोहित शर्मा- 27 साल 343 दिन शामिल हैं। बता दें कि, 24 वर्षीय शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। उसके बाद साल 2022 में टाइटन्स में शामिल हुए और अपने पहले सीज़न में खिताब जीता। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में यह उनका पहला सीज़न है।
पारियों के हिसाब से रहे पीछे
बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में 3000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 94 पारियां लीं। इस मामले में वह केएल राहुल (80) के बाद इसे हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए। वहीं 3000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियां लेने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल- 75, केएल राहुल- 80, जोस बटलर- 85, शुभमन गिल- 94, डेविड वार्नर- 94, फाफ डु प्लेसिस- 94 शामिल हैं।