Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक शेरशाह’ कपल यानि की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्दी ही शादी रचाने वाले हैं। दोनों की शादी की खबरें काफी तेजी के साथ सुर्खियों में छाई हुई हैं। इनकी शादी को लेकर आए दिन एक नई खबर सामने आ रही है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही संगीत सेरेमनी के लिए गानों की प्लेलिस्ट भी फाइनल हो गई है।
‘शेरशाह’ के इस गाने पर थिरकेंगे सिड-कियारा
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस दोनों की शादी की खबर से बेहद खुश हैं। उनकी शादी से जुड़ी हर खबर को पैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ जानना चाहते हैं। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि कपल की हल्की के लिए फैमिली मेंबर्स ने पीले रंग के कपड़ो की खरीदारी शुरू कर दी है। इसके अलावा ‘शेरशाह’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘रातां लंबिया’ को कपल ने अपने डांस के लिए चुना है।
पंजाबी रीति-रिवाज के साथ करेंगे शादी
सामने आई खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान के जैसलमेर में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी रचाएंगे। इसके साथ ही कपल ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में ही करना तय किया है। जिसमें सिनेमा जगत के कई स्टार्स शामिल होंगे।
इस दिन रचाएंगे दोनों शादी
जानकारी दे दें कि अभी तक सामने आई खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के प्री वेडिंग फंक्शन जैसे- हल्दी, मेहंदी और संगीत अगले महीने की 4 और 5 फरवरी को होना तय हुआ है। इसके अलावा 6 फरवरी 2023 को कपल शादी के बंधन में बंधेगा।
Also Read: पांडव नगर की घटना पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया, पूछा- ‘कब तक ये चलेगा?’