India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसे स्क्रॉल करने के दौरान आप देखने को मजबूर हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा समुद्र के किनारे पापड़ बेचते हुए नजर आता है। वीडियो में बच्चा कहता हुआ नजर आता है कि, मेरा पापड़ नहीं बिक रहा है। तो इस पर एक शख्स सवालिया लहजे में पूछता है पापड़ नहीं बिक रहा? इस पर वीडियो बना रहा शख्स पूछता है कि तुम्हारे पास कितने पापड़ हैं। इस पर जवाब देते हुए बच्चा कहता है कि, 150 रुपए का पापड़ है। हालांकि, ये वीडियो कहां की है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। 

वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में आगे शख्स कहता हुआ नजर आता है कि, 5 रुपए का दे दो, इस पर तुरंत बच्चा कहता है कि 5 रुपए का नहीं है। तुम्हारी मम्मी है प्यार नहीं करते हो उससे, इस पर वो कहता है कि, मैं तो प्यार करता हूं भैया। मैं भी अपनी मम्मी से प्यार करता हूं, खाली हाथ जाऊंगा तो अच्छा लगेगा क्या? मेरी मां तुम्हारी मां नहीं है, तुम मां के लिए ही दे दो। इस पर तपाक से बच्चा कहता है ले लो। तुम्हारी मां खुश होती है तो कैसा लगता है इस पर वो कहता है अच्छा कहता है। वैसे ये कितने का है, ये 30 रुपए का है, लेकिन आपने 5 रुपए में मांगा तो दे दिया। 

पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले लिया विकेट और फिर कर दी इस सुपर स्टार की नकल, सेलिब्रेशन का ये Video देख आप भी हो जाएंगे खुश

बच्चे की समझदारी देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, सुबह से कितना बेचा है। बच्चा कहता है अभी तो धंधा ही नहीं हुआ है। शख्स अरे यार… मैंने और धंधा खराब कर दिया। शायद अगले दिन वो शख्स फिर से पापड़ बेचने वाले बच्चे के पास जाता है और कहता है मम्मी को तेरा पापड़ बहुत पसंद आया। चल एक काम कर तूं… ये मेरी तरफ से ले 500 रुपए। इस पर बच्चा कहता है कि भैया मैं इतना नहीं लूंगा। जितना काम का है उतना ही लूंगा। इस पर शख्स कहता है कि पापड़ के कितने रुपए हुए। इस पर मासूम कहता है 30 रुपए का।

वीडियो में लाखों लोगों ने किए कमेंट्स

फिर वीडियो बनाने वाला कहता है तुमने मेरी मम्मी के लिए पापड़ दिया। अब तुम अपनी मम्मी के लिए ले लो। इस पर जो वो कहता है उससे आपका कलेजा छलनी हो जाएगा। दरअसल, वो कहता है काम करता हूं भीख नहीं मानता। दूसरों का पैसा क्यों लूंगा। इस जवाब पर शख्स हैरत में पड़ जाता है और कहता है क्या बोल रहा है छोटू। हम आपको बता दें कि, अब तक इस वीडियो को 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 2,87,000 लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा अब तक इस वीडियो पर करीब 4547 लोगों ने कमेंट किया है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को करीब 40 हजार बार शेयर किया जा चुका है।

‘2014 से पहले दिल्ली थी खुशहाल…’ कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्लीवासियों को दिलाया भरोसा, किए बड़े वादे