India News (इंडिया न्यूज़), South Vs Bollywood, दिल्ली: बॉलीवुड में पठान की रिलीज के बाद से ही बॉलीवुड के फैंस को एक अच्छी और शानदार फिल्म का इंतजार है। खराब कहानी और खराब डायरेक्शन से अब फैंस उफ चुके हैं इसीलिए फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही। अगर ‘द केरल स्टोरी’ की बात करें तो लोगों की इस फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिव्यू सामने आए हैं। वही इस फिल्म को हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया था लेकिन इस फिल्म के साथ एक और फिल्म ने दशतक दी है जिसकी लोगो ने तारीफ करना शुरू कर दिया है इसलिए अब खबर आ रही है की फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसें हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी हैं।
बता दे कि यह मलयालम फिल्म “2018” 5 मई को रिलीज की गई थी। फिल्म एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है। इसकी कहानी डायरेक्शन और एक्टिंग सभी की जबकि तारीख की गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को अब हिंदी में जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
अगर फिल्म के एक्टर की बात करें तो इसमें अहम भूमिका टोविनो थॉमस ने निभाई है। ‘द केरल स्टोरी’ के बवाल के बीच में लोगों का इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यु मिला है। साथ ही आलम यह है कि सिनेमाघरों में इसकी टिकट को हमेशा हाउसफुल देखा गया है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के एक्टर ने ट्विटर के जरिए दी।
मलयालम फिल्म “2018” केरला में आई बाढ़ के ऊपर बनाई गई है। जो सिर्फ 12 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म को जूड एंथनी जोसफ के डायरेक्शन के तहत बनाया गया है। फिल्म में टोविनो थॉमस, कुनचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली जैसे स्टार्स शामिल है।
फिल्म की कमाई की बात करें तो शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.75 करोड रुपए की कमाई की थी, वह शनिवार को इसने 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार में 4.20 करोड़ का कलेक्शन पूरा किया। लगातार बढ़ रहे श्रेणियों को देखते हुए यह लग रहा है कि यह फिल्म शानदार कलेक्शन कर बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने वाली हैं।
ये भी पढ़े: द केरल स्टोरी के स्पोर्ट में उतरीं स्मृति ईरानी, कहा- विरोध वही कर रहे हैं….
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…