India News (इंडिया न्यूज), Noida Play School Spy Camera: दिल्ली से सटे नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में एक हिडन कैमरा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कैमरा बल्ब होल्डर में छिपाकर लगाया गया था। फिलहाल पुलिस डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना फेज-3 क्षेत्र का है। यहां एक प्ले स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 10 दिसंबर को जब वह स्कूल के टॉयलेट में गई तो उसने बल्ब होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ देखा। इसके बाद उसने तुरंत स्कूल डायरेक्टर नवनीश सहाय को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर ने इस मामले में न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद जब शिक्षिका ने स्कूल के गार्ड से बात की तो उसने बताया कि यह कैमरा किसी और ने नहीं बल्कि नवीन सहाय ने लगाया है। जिसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मंगलवार को स्कूल पहुंची और स्कूल के टॉयलेट से कैमरा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में संचालक सहाय ने बताया कि उसने यह जासूसी कैमरा ऑनलाइन मंगाया था। हालांकि, इसमें कोई चिप नहीं मिली और न ही कोई रिकॉर्डिंग मिली। इससे साफ है कि यह कैमरा सिर्फ लाइव के लिए लगाया गया था। वह अपने कमरे या ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए लोगों को टॉयलेट जाते हुए लाइव देखता था।
इस बीच, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहाय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल टीचर ने यह भी दावा किया कि उसे पहले भी वॉशरूम से जासूसी कैमरा मिला था और उसने इसे संचालक को दिया था। उस समय भी संचालक ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…
Treasure Of India-Pakistan: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों…
Heart Attack Symptoms In Women: बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव का लोगों की सेहत पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक मैदान…