India News (इंडिया न्यूज), Noida Play School Spy Camera: दिल्ली से सटे नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में एक हिडन कैमरा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कैमरा बल्ब होल्डर में छिपाकर लगाया गया था। फिलहाल पुलिस डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना फेज-3 क्षेत्र का है। यहां एक प्ले स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 10 दिसंबर को जब वह स्कूल के टॉयलेट में गई तो उसने बल्ब होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ देखा। इसके बाद उसने तुरंत स्कूल डायरेक्टर नवनीश सहाय को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर ने इस मामले में न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद जब शिक्षिका ने स्कूल के गार्ड से बात की तो उसने बताया कि यह कैमरा किसी और ने नहीं बल्कि नवीन सहाय ने लगाया है। जिसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मंगलवार को स्कूल पहुंची और स्कूल के टॉयलेट से कैमरा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में संचालक सहाय ने बताया कि उसने यह जासूसी कैमरा ऑनलाइन मंगाया था। हालांकि, इसमें कोई चिप नहीं मिली और न ही कोई रिकॉर्डिंग मिली। इससे साफ है कि यह कैमरा सिर्फ लाइव के लिए लगाया गया था। वह अपने कमरे या ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए लोगों को टॉयलेट जाते हुए लाइव देखता था।
इस बीच, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहाय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल टीचर ने यह भी दावा किया कि उसे पहले भी वॉशरूम से जासूसी कैमरा मिला था और उसने इसे संचालक को दिया था। उस समय भी संचालक ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की…