India News (इंडिया न्यूज), Sri Ganganagar Sucide Case: यह कहानी है श्रीगंगानगर के 25 वर्षीय युवक प्रेम की, जो अपनी मां के इलाज के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन दुर्भाग्य से हर कदम पर असफलता ही उसके हिस्से में आई। प्रेम का जीवन कई मुश्किलों से भरा था, खासकर तब जब उसकी मां की तबियत बिगड़ी और उसे उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। वह मुंबई में जूती बनाने का काम करता था, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे श्रीगंगानगर लौटना पड़ा।
घर लौटने के बाद, प्रेम ने जगह-जगह काम ढूंढा ताकि वह अपनी मां का इलाज करवा सके, लेकिन उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिली। रोजाना की आर्थिक तंगी और मां की चिंता ने उसे मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान कर दिया। असफलता की मार ने उसे इतना तोड़ दिया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया।
हस्ते-हस्ते कुर्सी से गिर पड़ा शख्स, अचानक आया हार्ट अटैक, CCTV में दिखा लाइव मौत का तमाशा!
एक दिन वह 65 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया, शायद यह सोचते हुए कि वहां से कूदकर सब दर्द खत्म हो जाएगा। आस-पास के लोग उसे देख रहे थे, और किसी ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेम ने कूदने का फैसला कर लिया। कूदने के दौरान वह बिजली की तारों से टकरा गया। बिजली की तारों ने उसकी जान तो नहीं ली, लेकिन उसे गंभीर चोट जरूर पहुंचाई।
लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाज़ुक थी, लेकिन जीवन ने उसे एक और मौका दिया था। उसकी कोशिश थी आत्महत्या करने की, लेकिन उसमें भी उसे असफलता मिली।
प्रेम की इस दर्दनाक कहानी ने सबको झकझोर कर रख दिया। यह घटना दिखाती है कि कैसे समाज में आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव लोगों को जीवन से हार मानने पर मजबूर कर देते हैं। यह कहानी उन सभी के लिए एक संदेश है कि कितनी भी कठिनाई हो, जीवन को यूं ही खत्म करना समाधान नहीं है।
India News (इंडिया न्यूज),Shahdol News:कैंसर की बीमारी से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या…
ये 17 श्रृंगार नागा साधु के जीवन में बहुत महत्व रखते हैं और इन्हें पहनने…
India News(इंडिया न्यूज़) Prayagraj News: महाकुंभ 2025 पर अमृत स्नानों से ठीक एक दिन पहले…
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 इस मेले में शरीख हुए लोगों ने तो पाकिस्तान की…
कुंभ के लिए प्रयागराज में संगम की रेती पर नई टेंट सिटी बसाई गई है।…
India News(इंडिया न्यूज़) Maha kumbh 2025: महाकुम्भ के दिव्य और भव्य आयोजन से भारत ही…