इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
summer solutions the roof of the auto was made a garden दुनियाभर में भारतीय अपने अनूठे अविष्कारों के लिए जाने जाते है। जो जाने अनजाने में कुछ ऐसा कर देते की उन्हें खुद को अंदाजा नहीं होता और मशहूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक भारत के एक व्यक्ति ने कारनामा किया उसने गर्मी से बचने के एक अनोखा तरीका खोज निकाला। दिल्ली के रहने वाले महेंद्र ने अपने ऑटो की छत को ही गार्डन बना दिया है उनके इस कदम से उनके पैसेंजर्स को गर्मी से राहत मिल रही है।
(summer solutions the roof of the auto was made a garden)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र पिछले 25 साल से दिल्ली में ऑटो चला रहे हैं. बीते साल ही उन्होंने गर्मी को मात देने के इरादे से एक छोटा सा प्रयोग और अपने ऑटो की छत पर 23 तरह के पौधे लगाए। महेन्द्र का यह आइडिया काम कर गया. पैसेंजर्स ने खूब पसंद किया और महेन्द्र देखते ही देखते मशहूर हो गए।
(summer solutions the roof of the auto was made a garden)
महेन्द्र एकलौते नहीं हैं जिन्होंने गर्मी से बचने के लिए इस तरह की क्रिएटिविटी (creativity) दिखाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसी तरह के एक अन्य मामले में एक शख्स ने अपने ई-रिक्शा पर घास उगाते हुए गमले लगाए थे। ट्विटर यूज़र एरिक सोल्हेम ने एक ई-रिक्शा चालक की तस्वीर शेयर की थी।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube