इंडिया न्यूज:(Sushant manager’s fiancé is getting married) सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए काफी लंबा समय हो चुका है उनके जाने का दुख पूरे देश को हुआ था और वह दुख आज भी बरकरार है। जैसा कि सभी को पता ही था कि सुशांत की मौत से पहले उनकी मैनेजर दिशा की मौत हो गई थी और दिशा की मौत भी बड़े रहस्यमय तरीके से हुई थी। अब खबर आई है कि दिशा की मंगेतर रोहन राय 3 साल बाद शादी कर रहे हैं।
दिशा की मंगेतर रचा रहे हैं एक्ट्रेस से शादी
दिशा के मंगेतर रोहन राय ज़ी टीवी एक्ट्रेस शीन दास से जल्दी शादी रचाने वाले हैं। इन दोनों ने ज़ी टीवी के शो पिया अलबेला में साथ में काम किया था और अब यह दोनों शादी के बंधन में बंधनें वाले हैं।
कब होगी रोहन और शीन की शादी
अब तक की मिली खबरों के मुताबिक रोहन और शीन आने वाली 22 अप्रैल को कश्मीर में शादी के बंधन में बनने वाले हैं और 21 अप्रैल को वह अपनी हल्दी और मेहंदी सेरिमनी पूरा करेंगे।
कैसे हुई प्यार की शुरुआत
वैसे तो रोहन और शीन शो के खत्म होने के बाद एक दूसरे के कांटेक्ट में नहीं थे लेकिन दिशा की मौत के बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोस्ती जल्दी प्यार में बदल गई और आप दोनों कपल ने जल्द ही शादी करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े: मौनी और जुबिन के गाने दोतारा ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, अब तक 4.2 मिलीयन व्यूज किये पार