इंडिया न्यूज:(Sushmita sen) मात्र 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत कर इतिहास रचने वाली भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अस्पताल से वापस आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए खुद ही बताया था। लेकिन अब सुष्मिता सेन पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर से वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

एक्ट्रेस के बाद शायर बनीं सुष्मिता सेन

दरअसल, हाल ही में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया युर्जस भी सुष्मिता के इस पोस्ट को काफी ज्यादा पंसद कर रहें हैं। बता दें इस वायरल वीडियो को सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत आंखों की फोटो के साथ ही बैकग्राउंड में एक वीडियो में अपनी ही आवाज में शायरी करती सुनाई दे रही है। शायरी में सुष्मिता कहती हैं, ‘ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं ये गुजरते वहीं से हैं, जहां रास्ते नहीं होते गजब का हौसला दिया है खुदा ने हम इंसानों को वाकिफ हम अगले पल से नहीं, और वादे जिंदगी भर के होते हैं’इस ओडियो के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, ‘अर्ज किया है’। एक्ट्रेस की शायरी सुन सोशल मीडिया पर सुष्मिता के फैंस वाह- वाह कर रहें हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रही हैं और फैंस कमेंट कर सुष्मिता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सुष्मिता की वायरल वीडियो नीचे देखें

Also Read: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी किए आज के पेट्रोल-डीजल रेट ,जानें आज क्या है आपके शहर में रेट