बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (SVB Crisis: HSBC acquires Silicon Valley Bank’s UK unit for £1) : अमेरिका की बड़ी बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के बाद जहां एक तरफ इस बैंक के ग्राहकों को अपने पैसों की चिंता सताए जा रही है, वहीं दूसरी तरफ एसवीबी की यूके यूनिट को तिनके का सहारा मिला है। एसवीबी की यूके यूनिट को एचएसबीसी बैंक ने 1 यूरो यानी मात्र 99 रुपए में खरीद लिया है। 10 मार्च को यूएस की डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने एसवीबी को बंद कर दिया था और सभी तरह की लेन देन पर रोक लगा दी थी।
यह डील आज सुबह ही बैंक ऑफ इंग्लैंड और एचएसबीसी के बीच हुई है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस डील को सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने फैसिलिटेट किया है। हंट ग्राहको को भरोसा देते हुए बताया कि एचएसबीसी यूरोप का सबसे बड़ा बैंक है और अधिग्रहण के बाद, अब एसवीबी के ग्राहकों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए।
एसवीबी यूके के पास 10 मार्च, 2023 तक लगभग 5.5 अरब पाउंड का लोन और लगभग 6.7 अरब पाउंड का डिपॉजिट था। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए, एसबीवी बैंक की यूके यूनिट ने 88 मिलियन यूरो का कर पूर्व लाभ दर्ज किया। एचएसबीसी के मुताबिक एसवीबी यूके की टैंजिबल इक्विटी लगभग 1.4 बिलियन पाउंड होने की उम्मीद है।
सिलिकॉन वैली के ज्यादातर ग्राहक स्टार्टअप और टेक कंपनियां है। अगर सिर्फ भारत के कंपनियों की बात करें तो एसबीवी बैंक के डूबने से भारत की 60 से ज्यादा स्टार्टअप को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था। यूसी की ओर से इस बैंक से किसी भी तरह की लेन देन पर लगी रोक का असर अब इस डील के बाद एसवीबी के यूके ब्रांच पर नहीं पड़ेगा। एचएसबीसी के अधिग्रहण के बाद सारी गतिविधियां सामान्य तरीके से संचालित होती रहेंगी। इसका मतलब एचएसबीसी ने यूके यूनिट में संजीवनी की तरह काम किया है और यूके के जिन कस्टमर्स और बिजनेसेज का एसवीबी यूके में पैसा जमा है, वे इसे अन्य बैंकिंग सर्विसेज के साथ एक्सेस कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें :- SVB Crisis: अमेरिका के बैंक डूबने से भारतीय स्टार्टअप को कैसे हुआ नुकसान ? जानिए क्या है पूरा मामला ?
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…