Ind vs Nz पहला वनडे आज, मैदान पर ये हो सकती है भारत की प्‍लेइंग 11

इंडिया न्यूज़(Hyderabad, IND vs NZ Ist Odi Playing XI):  श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया आज हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। जहां भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ (3-0) से वनडे सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की नजर आईसीसी रैंकिंग में सुधार पर होगी। फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में 117 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं भारत वनडे में 110 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। यदि भारतीय टीम श्रीलंका के विरूद्ध मिली सफलता को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोहरा पाती है तो वह ना सिर्फ वनडे में बल्कि टी20 में भी वह नंबर वन टीम बन सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलेगा या नहीं? ये देखने वाली बात होगी। हालांकि इस सीरीज में केएल राहुल के न होने से ईशान किशन को और श्रेयस अय्यर के न होने पर सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। श्रीलंका की तरह ही ओपनिंग जोड़ी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि हमें नहीं भूलना चाहिए कि ईशान किशन ने ओपनिंग करते हुए ही दोहरा शतक भी लगाया है। इसके बावजूद शुभमन गिल को ही पहले रखा जा सकता है क्योंकि उनकी फॉर्म बरकरार है जबकि किशन अभी मौजूदा फॉर्म में नहीं हैं।

सूर्या-ईशान और शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका?

वहीं पिछले 4 मैच में 3 शतक लगाने वाले किंग कोहली 3 नंबर पर जबकि एक बार फिर 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।अगर ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या के अलावा वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को आराम दे सकते हैं और उनकी जगह पर शार्दूल ठाकुर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। स्पिन की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव टीम में आसानी से जगह बना सकते हैं।

Also Read: आज मेघालय-त्रिपुरा-नागालैंड की चुनाव तारीखों का होगा एलान, EC करेगा प्रेस कांफ्रें

Monu Kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

24 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago