टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: According to the report, the name of this smart speaker may be “Nothing Speaker”) : फोन और गैजेट्स के क्षेत्र में सबसे नई ग्लोबल कंपनी नथिंग अब एक नई कैटेगरी में प्रवेश करने जा रही है। नथिंग ने इससे पहले नथिंग फोन 1 और कुछ ऑडियो वियरएबल्स लॉन्च किए थे। नथिंग कंपनी कार्ल पाई ने शुरू कि है जो पहले वन प्लस के को फाउंडर रह चुके हैं।
टेक वेबसाइट 91 मोबाइल और कुबा वोज्शिएकोवस्की की कोलैब के अनुसार यह स्पीकर एक यूनिक डिज़ाइन के साथ आएगा। अफवाहों की माने तो इस स्पीकर का डिजाइन नथिंग के दूसरे प्रोडक्ट की ही तरह हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्ट स्पीकर एक बॉक्सी डिज़ाइन के साथ आने की संभावना है जिसमें दोनों तरफ वॉल्यूम, पावर और कुछ फिजिकल बटन होंगे। बाईं ओर कंपनी की ब्रांडिंग और लोगो “नथिंग” हो सकता है और स्पीकर को सामने एक छोटे गोलाकार रिंग के अंदर हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्ट स्पीकर का नाम “नथिंग स्पीकर” हो सकता है हालांकि इसकी एक्जेक्ट स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है।
दिखाए गए इमेज के अनुसार सामने की तरफ दो कटआउट दिखाई दे रहा है जो काले और सफेद रंग में है। दो काले वाले कटआउट ट्वीकर हो सकते हैं। नीचे दो सफेद कटआउट सब-वूफर हो सकते हैं। इस डिवाइस के निचले हिस्से में रबर पैडिंग लगती है, जो सपाट सतहों पर रखे जाने पर अच्छा समर्थन और पकड़ प्रदान करती है।
इस हफ्ते की शुरुआत में एमडब्ल्यूसी 2023 शो में कंपनी ने नथिंग फोन (2) की पुष्टि की थी। यह फोन स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिपसेट के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन का लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। हालीया लीक के अनुसार यह फोन 2023 की तीसरी तिमाही में आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- Tech News: अब नए कलर में दिखेगा आईफोन, कंपनी जल्द आईफोन 14 और 14 प्लस को इस कलर में करेगी लॉन्च
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1…