India News (इंडिया न्यूज), Viral News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सीवनपानी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक मोबाइल फोन किसी भी बच्चे कितना खतरनाक हो सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण देख सकते हैं। दरअसल पूरा मामला ये है कि, मध्यप्रदेश के देवास जिले में 15 साल के किशोर ने सबसे पहले यूट्यूब से बारूद से चलने वाली पटाखा बंदूक बनाना सीखा। पटाखा बंदूक ने कैसे इस बच्चे की जान ले ली, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के दौरान हुआ। 15 साल के विजय का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था। जिसमें पटाखा बंदूक बनाने की विधि बताई जा रही थी।
वह बस वीडियो देखता रहा और वीडियो के मुताबिक बंदूक बनाने लगा। सबसे पहले उसने लकड़ी के एक टुकड़े पर एल्युमिनियम का पाइप बांधा। इसके बाद उसने सुतली बम का बारूद निकालकर उस एल्युमिनियम पाइप के अगले हिस्से में भर दिया। इसके बाद उसने एल्युमिनियम पाइप के पिछले हिस्से में 10 रुपये का सिक्का फंसाया और बारूद में आग लगा दी। यही मौत की वजह बन गई। जैसे ही बारूद फटा, दबाव के चलते सिक्का विजय के गले में घुस गया और खून बहने लगा।
परिवार के लोग और आस-पास के लोग समझ नहीं पाए कि गले से खून कैसे बह रहा था। आखिर में उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत का रहस्य बना हुआ है कि उसके गले से खून कैसे निकला और उसकी अचानक मौत कैसे हो गई। कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि खेलते-खेलते अचानक उसकी मौत कैसे हो गई। जब उस किशोर के शव का पोस्टमार्टम किया गया तब मौत की सच्चाई का पता चला हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पोस्टमार्टम में साफ पता चला कि उसके गले में 10 रुपए का सिक्का फंसा हुआ था। गले का एक्स-रे भी कराया गया, जिसमें मौत की वजह और भी साफ पता चली। फिलहाल इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।
अब मिनटों में पा सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन, बस करना होगा इन 5 चीजों का रोजाना इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह 6 बजे 1 युवक की…
Uddhav Thackeray Family: उद्धव ठाकरे के तीन भाई थे, एक भाई बिंदुमाधव ठाकरे की सड़क…
India News UP(इंडिया न्यूज) UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की भारी…
यूक्रेन ने 1991 में स्वतंत्रता की घोषणा की और 1994 में परमाणु अप्रसार संधि (NPT)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Driver Vacancy: उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बरेली परिक्षेत्र में…
Chinese Garlic Banned: चाइनीज लहसुन की तस्करी पर रोक लगने से देशी उत्पादकों को एक…