India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Teaser Out, दिल्ली: रिलीज होते ही सोशल मीडिाय पर वायरल हो गया है। ‘तेजस’ टीजर में कंगना रनौत के लुक और डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। टीजर में देश के प्रति प्यार देखने को मिलेगा। गांधी-शास्त्री जयंती पर कंगना रनौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

फिल्म में कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करते नजर आएंगी। इस टीजर में फ्लाइंग सूट पहने कंगना रनौत को एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। कंगना इस टीजर में भारतीय एयरफोर्स पायलट की वर्दी में एक सशक्त महिला के रूप में दिख रही हैं।

कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ टीज़र

निर्माताओं और एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही टीजर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। अभिनेत्री कंगना ने टीजर रिलीज करते वक्त लिखा, ‘अपने देश के प्यार के लिए उड़ान भरने को मैं पूरी तरह से बिलकुल तैयार हूँ! भारत को छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ इस पोस्ट के साथ ही फिल्म और ‘तेजस’ के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है।

 

गांधी जयंती का मिला फायदा

‘तेजस’ टीजर में कंगना रनौत के लुक और डायलॉग्स ने फैंस का काफी दिल जीत लिया है। फिल्म के टीजर में आपको देश के प्रति प्यार देखने को मिलेगा। ये टीजर इसलिए भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि आज गांधी जयंती है और देश पर बनी फिल्म से जुड़ी जानकारी आज के दिन शेयर कर कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज से पहले ही मूवी का शानदार प्रमोशन करना शुरू कर दिया है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी दिखेंगी

फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ‘तेजस’ के बाद जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं।

ये भी पढ़े –