इंडिया न्यूज़,उत्तर प्रदेश: ‘लिखो मेरी रपट दरोगा जी..घरवाली ने एकदम से दिया पटक दरोगा जी’..ये गीत यूपी के बागपत में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह विधूड़ी ने गाया है। जो यू-ट्यूब व सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। अभी तक लाखों लोग उनके इस गाने को देख चुके हैं। इससे पहले तेजवीर सिंह के गीत मैंने ‘बहू बदल दी चार… भी खूब धूम मचाया था। जिसे करीब 86 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले तेजवीर सिंह विधूड़ी बागपत में ही पुलिस लाइन में कई वर्षों से तैनात हैं।
कौन हैं तेजवीर सिंह जो हैं इतना चर्चित
जनपद बुलंदशहर के तेजवीर सिंह विधूड़ी पिछले 7 साल से बागपत पुलिस लाइन में तैनात हैं। तेजवीर सिंह को गाने का बचपन से शौक है और वह स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई के साथ गीत गाने लगे। वह यूपी के कई जिलों समेत हरियाणा और राजस्थान तक रागिनी कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन तेजवीर सिंह आज से छह साल पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बागपत पुलिस लाइन में परेड के दौरान अपने साथी सिपाहियों संग मैने बहू बदल दी चार…गीत गाया था। इस गीत ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया था। यह गीत विदेशों तक में यू-ट्यूब पर खूब देखा गया।
एसपी ने की प्रशंसा
जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने तेजवीर सिंह विधूड़ी को पुलिस की ड्यूटी बखूबी करने के साथ ही गीत गाने को लेकर उनका हौंसला बढ़ाया। नीरज कुमार ने उनको कहा कि वह गीत गाकर मनोरंजन करते रहें, लेकिन पुलिस की छवि का विशेष ध्यान रखें।
Also Read: Gorakhpur Khichdi Mela: गोरखपुर में लगा है ‘खिचड़ी मेला’ जानें कब से शुरू हुई परंपरा