India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway Viral Post : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का शुक्रिया अदा किया है। अब इस शख्स की पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में यूजर ने अपनी पत्नी की फोटो भी लगाई है, जिसके बाद बवाल मच गया। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई है। दरअसल @Chaotic_mind99 यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी पत्नी की फोटो शेयर की है, फोटो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के फर्श पर टॉयलेट और दरवाजे के पास बैठी हुई है। आस-पास लोग खड़े हैं। शख्स ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टॉयलेट के पास बैठकर सो रही हैं। शख्स ने लिखा है, शुक्रिया रेल मंत्री जी, आपकी वजह से मेरी पत्नी को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।
एक्स पर पोस्ट की गई इस फोटो पर कई सवाल उठ रहे हैं। अब तक इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लव से टिकट की जानकारी मांगी गई, हालांकि शख्स की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। कई लोगों ने शख्स का समर्थन किया तो कई लोगों ने उसे ट्रोल किया।
क्या है पोस्ट में?
फोटो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के फर्श पर टॉयलेट और दरवाजे के पास बैठी हुई है। आस-पास लोग खड़े हैं। शख्स ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टॉयलेट के पास बैठकर सो रही है। शख्स ने लिखा है, शुक्रिया रेल मंत्री जी, आपकी वजह से मेरी पत्नी को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।
यूजर्स ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ब्लू टिक के लिए पैसे हैं, पत्नी के लिए टिकट बुक करने के लिए नहीं। एक ने लिखा भाई टिकट तो 4 महीने पहले ही बुक हो जाते हैं, आपको पहले ही कर लेना चाहिए था, अब गाली देने का क्या मतलब है। दूसरे ने लिखा, क्या वह वाकई उनकी पत्नी हैं या यह सिर्फ दुष्प्रचार के लिए है। तो एक यूजर ने इसे फ्रॉड बताते हुए कहा कि रेलवे ने उनसे तीन बार पीएनआर या ट्रेन नंबर मांगा है लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
कौन सा धर्म पहले आया…हिंदू या इस्लाम? जानें किसने की दोनों बड़े धर्में की उत्पत्ति