India News (इंडिया न्यूज),Rhino Viral Video: प्यार और भावनाएं सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी पाई जाती हैं। उन्हें भी अपने परिवार और बच्चों से बेहद प्यार होता है। उनमें भी ऐसा होता है कि अगर बच्चों पर कोई खतरा होता है, तो मां तूफान की तरह दुश्मन पर टूट पड़ती हैं और वहीं अगर मां-बाप पर कोई खतरा होता है, तो बच्चे सामने खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा गैंडा अपनी मां की रक्षा करता नजर आ रहा है। उसे लगता है कि उसकी मां खतरे में है, इसलिए वह एक व्यक्ति से भिड़ जाता है और उसे अपने सींग से मारने की कोशिश करता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चा गैंडा गुस्से में उस व्यक्ति पर अपने सींग से वार करता है और फिर थोड़ा पीछे हट जाता है। इसके बाद वह उसे फिर से मारने की कोशिश करता है। दरअसल उसकी मां बीमार है, इसलिए डॉक्टर उसका इलाज करने आए हैं, लेकिन बच्चे गैंडे को यह बात पता नहीं है। उसे लगता है कि उसकी मां किसी तरह के खतरे में है, इसलिए वह उसे बचाने की कोशिश करता है और डॉक्टर पर अपने सींग से वार करना शुरू कर देता है। हालांकि, किसी तरह बच्चे गैंडे से बचते हुए डॉक्टर मादा गैंडे का इलाज करने में कामयाब हो जाता है। इस नजारे ने लोगों को खुश कर दिया है।
दिल को छू लेने वाला यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 35 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन यानी 16 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे हमेशा अपनी मां के लिए खड़े होते हैं’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह छोटा गैंडा अपनी मां की रक्षा के लिए पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार है।’
पहले लौटी बारात फिर दुल्हन पहुंच गई दूल्हे के घर, जानें प्रेम कहानी का परिणाम
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…