India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड इस समय चर्चाओं में है और जब से ये हत्याकांड चर्चाओं में आया है तब से ही सोशल मीडिया पर ड्रम को लेकर तरह तरह के मेम्स बन रहे हैं। वहीँ कई यूजर्स इस मामले के बाद से ड्रम को लेकर वीडियो बना रहे हैं। जहाँ कई लोगों इसे डर की तरह दिखा रहे हैं तो कई लोग इसपर फनी वीडियो भी बना रहे हैं। वहीँ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। वहीँ महिला ने इस वीडियो में एक जबरदस्त संदेश दे दिया है।
- नीला ड्रम देख डर गया पति
- वीडियो देख मिलेगा संदेश
नीला ड्रम देख डर गया पति
दरअसल इस वायरल वीडियो में एक यूज़र अपनी बीवी का नाम लेते हुए रसोई में जाता है। वहीँ फिर रसोई में घुसते हुए वो देखता है कि उसकी बीवी नीला ड्रम निकाल रही है। वहीँ पति इस दौरान बोलता है कि, इसे घर से फेंक दो। रिप्लाई में पत्नी बोलती है कि किसी एक औरत ने यह किया है आप सारी औरतों को ऐसा समझ रहे हो, ऐसा नहीं है। वहीँ इस पर पति कहता है कि, मुझे डर लग रहा है। वहीँ फिर पति के काफी कहने पर बीवी उस ड्रम को खोल देती। ड्रम में घर का सामान होता है। इसके बाद बीवी कहती है कि, सारी औरतें एक जैसी नहीं होती है कुछ अच्छी भी होती है। मैं जिंदगी भर तुम्हारे साथ ही रहूंगी।
एक ही झटके में सड़क पर आ गया ये करोड़पति शख्स
वीडियो देख मिलेगा संदेश
इस मजेदार वायरल वीडियो को कुछ ही घंटे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। पति-पत्नी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर है लेकिन, यह पतियों को एक संदेश भी दे रहा है। यह वीडियो आपके दिल को छू लेगा।