इंडिया न्यूज ( दिल्ली ) : उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर की बिक्री में काफी इजाफा इस वर्ष देखने को मिला है. प्रदेश के आबकारी विभाग को पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. शराब और बीयर की बिक्री बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा खपत देखी गई है. आबकारी विभाग के ताजा जारी आंकड़ें की बात करें तो इस साल जनवरी से दिसंबर तक 45 हजार करोड़ की बीयर और शराब यूपी के लोग गटक गए. वही पिछले साल 36 हजार का राजस्व इससे प्राप्त हुआ था.
दरअसल बीयर या शराब की बात करें तो एक बॉटल पर राजस्व विभाग को करीब 55 से 65 प्रतिशत तक लाभ होता है. ऐसे अगर आंकड़ा लगाया जाए तो करीब 45 हजार करोड़ के बिके शराब और बीयर की कीमत करीब 70 हजार तक बताई जा रही है. जारी आंकडे़ के अनुसार बीयर और शराब बिक्री के मामले में यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और नोएडा एक नंबर पर हैं. वही गोरखपुर और वाराणसी में भी इस साल बीयर और शराब जमकर बिकी है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में प्रतिवर्ष 2800 करोड़, गाजियाबाद में लगभग 2700 करोड़ तक की शराब और बीयर लोग पी जाते हैं. बात करें नोएडा की तो यहां पर करीब 2500 करोड़ तक की सराब बेंची जा रही है. वही कानपुर में भी लगभग 2400 करोड़ तक की शराब प्रतिवर्ष बेची जा रही है. वही गोरखपुर में करीब 1800 करोड़ तथा प्रयागराज में 1600 करोड़ तक की शराब इस साल बेंची जा चुकी है.
आपको बता दें कि प्रदेश के छोटे जिलों की बात करें तो उन जिलों मे भी करीब 1000 करोड़ तक की शराब बेंची जा रही है. आबकारी विभाग ने इस साल टारगेट ज्यादा सेट कर दिया है जिस कारण और भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रदेश में इस साल पहले की तुलना में शराब और बीयर की बिक्री में इजाफा हुआ है. जिससे आबकारी विभाग की कमाई में भारी इजाफा होने की उम्मीद है.
India News (इंडिया न्यूज),MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के जामगेट घाट पर बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Bulldozer Action: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स…
Virat Kohli Anushka Sharma in Melbourne: क्रिसमस के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर…
Bollywood Actress Painful Affairs: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक, मधुबाला…
Energy Booster Powder: अगर आपको सुबह समय पर उठने के बाद भी नींद आती है…