बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पिता बन गए हैं। कल यानि 6 नवंबर को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। कल का दिन दोनों सितारों के लिए काफी यादगार रहा है. जैसे ही रणबीर और आलिया के पैरेंट्स बनने की खबर सामने आई उनके चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कलीग्स, इंटरनेट के जरिए उनसे जुड़े उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दोनों को ढेरों बधाईया दी। ये ख़बर सुनने के बाद सब ही काफी खुश नजर आए. वही रणबीर कपूर की तीन एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण कटरीना कैफ और सोनम कपूर का रिएक्शन भी सामने आया. जिसमें एक एक्स-गर्लफ्रेंड ने तो कॉमेंट कर अपनी इच्छा भी जाहिर की, चलिए बताते है कैसा रहा रणबीर की तीनों एक्स-गर्लफ्रेंड का रिएक्शन।
कपूर खानदान के घर एक नन्ही परी आ गई है.आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए बेटी के जन्म की जानकारी शेयर की। उनकी इस पोस्ट पर कॉमेंट का सैलाब आ गया, आए भी क्यों ना भला खबर भी तो खुशी से झूमने वाली थी। वही बता दें की आलिया की इस पोस्ट पर रणबीर कपूर की तीनों एक्स-गर्लफ्रेंड ने भी रिएक्ट किया है। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने सिम्पल सा कॉन्ग्रैचुलेशंस लिखा है तो वहीं सोनम कपूर ने आलिया और रणबीर की बेटी को देखने की इच्छा जताई है। सोनम ने आलिया को बधाई देते हुए लिखा है, “मुबारक हो डार्लिंग गर्ल। तुम्हारी प्रिंसेस को देखने का इंतजार नहीं कर सकती।
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की लव स्टोरी ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर शुरू हुई थी, और 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। वही बता दें कि शादी करने से पहले कई लड़कियों के साथ रणबीर रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जिनमें सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के नाम शामिल हैं। सोनम कपूर की बात करें तो सोनम के साथ रणबीर का रिश्ता तब शुरू हुआ था, जब वे अपनी डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ की शूटिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि उस वक्त दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका था।
रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड की लिस्ट में गॉर्जियस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हैं, बता दें कि फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अफेयर की खूब चर्चा रही थी। बाद में दीपिका ने रणबीर पर धोखा देने के आरोप लगाते हुए उनसे ब्रेकअप कर लिया था। वही कटरीना कैफ और रणबीर कपूर का रिश्ता भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। दोनों फिल्म राजनीति के सेट पर करीब आए थे और लगभग 6 साल तक उनका रिश्ता चला था। बता दें कि खबर ये भी थी कि रणबीर कटरीना को अपने परिवार से तक मिला चुके थे। यहां तक की रणबीर उनके साथ लिव-इन रिलेशन में भी रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…