शाहरुख की फिल्म पठान का ट्रेलर आया सामने, दमदार एक्शन देख उड़े लोगों के होश !

Pathan Trailer Out: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लंबे वक्त से विवाद देखने को मिल रहा है, जब से किंग खान की फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर बवाल कटा हुआ है. लेकिन इसके साथ ही फिल्म को लेकर दीपिका और शाहरुख के फैंस में क्रेंज भी देखेने को मिला है। लोग बेसब्री फिल्म से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहें थे. और अब ये इंतजार खत्म हो गया है। जी हां किंग खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहें है।

फिल्म का दमदार ट्रेलर

अब ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है। उनकी एंट्री वाकई काबिले तारीफ है। इसके बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एंट्री देखने को मिलती है। शाहरुख की दमदार आवाज के साथ उनकी एंट्री कराई गई है।

शाहरुख की एंट्री

आपको बता दें कि ट्रेलर में शाहरुख का डायलॉग लोगों को दीवाना बना रहा है। इसमें वो कहते नजर आते हैं- पार्टी अगर पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और इसके बाद वो जबरदस्त एक्शन के साथ सामने आते हैं। वहीं दीपिका ने भी अपने एक्शन सीन्स से सभी को हैरान कर दिया है। वो कभी लोगों को उड़ाते तो कभी प्लेन से छलांग मारते नजर आ रही हैं।

दीपिका के सीन हुए कांट

हाल में देखा गया कि दीपिका पादुकोण के केसरी रंग की बिकिनी पहने पर काफी लोगो ने आपत्ति जताई है। भगवा रंग के आउटफिट को लेकर राजनेता और दक्षिणपंथी समर्थक विरोध कर रहे हैं। वहीं इस विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने दीपिका के बिकनी वाले सीन पर भी कांट-छांट की है। साथ ही फिल्म के दृश्यों में कुछ और बदलाव कराने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट थमा दिया गया है। ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ में शाहरुख, दीपिका और जॉन एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Swati Singh

Recent Posts

Suicide News: BSF जवान ने की खुदकुशी, सिर के पार हुई गोली, जांच में जुटे अधिकारी

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक BSF…

2 minutes ago

ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर 250 किमी तक किया सफर, विडिो देखकर ‘टॉम क्रूज’ भी पकड़ ले सर

India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur Man Hides under Train: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाली…

3 minutes ago

Sultanpur News: डॉक्टर का गजब कारनामा! महिला के गलत पैर का किया ऑपरेशन! मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…

40 minutes ago