इंडिया न्यूज:(OTT Films And Series) इस साल बॉलीवुड में फिल्मों का धमाका हुआ है। ब्रह्मास्त्र के हिट होने के बाद इस साल पठान ने भी कमाल करके दिखाया है और हर तरह की बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आ रही है लेकिन घबराइए मत जो लोग OTT के दीवाने हैं। उनके लिए भी अब फिल्मों और सीरीज की कमी नहीं है। कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में हैं। जिन्हें आप जरूर देखना चाहेंगे। जो आपके अंदर रोमांच और खुशी भर देंगे।

रॉकेट बॉयज 2

एक असली घटना पर आधारित सीरीज रॉकी बॉयज 2 16 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में जिम सरभ, इश्वाक सिंह जैसे दिग्गज एक्टर शामिल है। इसके पहले पार्ट को भी OTT पर भरपूर प्यार मिला था। इससे स्टोरीलाइन और एक्टर्स की एक्टिंग ने लोगों को खूब लुभाया था।

कुत्ते

तब्बू, अर्जुन कपूर और राधिका मदान जैसे स्टार्स के साथ यह फिल्म OTT पर दस्तक दे चुकी है। 16 मार्च को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है।

पॉप कौन

हाल फिलहाल ही बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी व्दारा अभिनय की गई सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि 17 मार्च को यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्टीम की जाएगी। इसमें सतीश कौशिक के साथ कई बॉलीवुड के कॉमेडियन भी नजर आने वाले हैं।

कॉट आउट क्राइम करप्शन क्रिकेट

मैच फिक्सिंग के ऊपर आधारित है डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री के अंदर क्रिकेट जगत के काली सच्चाई के बारें में लोगों को रूबरू कराया जाएगा।

द मैजिशियन एलिफैंट

द मैजिशियन एलीफैंट एक फैमिली फिल्म है। जो 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसको देख आप स्वीट सी स्टोरी को महसूस कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: फ्लॉप फिल्मों के बाद OTT पर दिखेंगे अक्षय, OMG 2 जल्द होगी रिलीज