India News (इंडिया न्यूज़),Eid Makeup look, दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की खूबसूरती से कौन वाकिफ नहीं होगा, हानिया अपनी खूबसूरती, फैशन सेंस, डांस के साथ-साथ एक्टिंग के वजह से पाकिस्तान के साथ ही भारत में भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। बता दें, हानिया इन दिनों टीवी शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ में नजर आ रही हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर हानिया के ऑफ एयर हो चुके मेरे हमसफर ड्रामा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसको हानिया के फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहें हैं।
दरअसल बता दें, अभिनेत्री हानिया आमिर ऑफ एयर हो चुके मेरे हमसफर ड्रामा के अपने सिग्नेचर लुक से सबका ध्यान अपनी ओर इस ईद खींच रही है। जिस वजह से इन दिनों हानिया अपने मेकअप लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ईद के मौके पर मिनिमल मेकप लुक ट्राई करना चाहते है। तो यह वायरल लुक को आप रीक्रिएट करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते है। तो चलिए जानते हैं हानिया का सिंपल और सोबर लुक मेकअप लुक आप घर बैठे कैसे रीक्रिएट कर सकते हैं।
हानिया मेकअप लुक को ऐसे करें रिक्रिएट
मेकप करने के लिए सबसे पहले तो आप चेहरे को अच्छे से साफ कर ले। फिर फेस को अच्छे से मॉइश्चराइज कर अपनी अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर फाउंडेशन अच्छे से अप्लाई करें। फिर ब्लश लगाए क्योंकि हानिया के मेकप में सबसे अहम किरदार ब्लश ही निभाता है। इसके बाद आप मिनिमल स्लीक आईलाइनर लगा,मस्कारे से पलकों को कोट करें। जिसे आंखों को वॉल्यूम मिलेगा।
Also Read: ये संदेश भेजकर दोस्तों और करीबियों का खास बनाए ईद का त्योहार