होम / Monsoon Itching: मानसून में भीगने के बाद होने वाली खुजली ऐसे होगी गायब, जानें टिप्स

Monsoon Itching: मानसून में भीगने के बाद होने वाली खुजली ऐसे होगी गायब, जानें टिप्स

Simran Singh • LAST UPDATED : July 25, 2023, 1:54 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Itching, दिल्ली: बारिश में भीगना किसे नहीं पसंद। हर कोई बारिश का लुत्फ़ उठाना चाहता है। कुछ लोग इस लम्हे को बोहोत एन्जॉय भी करते हैं। हालाँकि जब पुरे दिन काम करते करते आप पसीने में तर बतर होजाते हैं , उस समय जब हमारे ऊपर बारिश की बूँदें गिरती हैं , उस वक्त रशेस और खुजली की समस्या बढ़ जाती है । इस समस्या से निजात पाने के लिए हम लोशन वगैरह भी लगाते हैं , इसके बावजूद इससे छुटकारा पाना मुश्किल होजाता है। अगर आपको भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तोह अब घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम लाएं हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिन्हें आजमाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे मे।

नीम का पानी :

खुजली और रशेस के लिए बारिश का पानी किसी रामबाण से कम् नहीं है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं , इस्सका उपयोग करने से आपको खुजली से बोहोत जल्द राहत मिलेगी। इससे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है। आप १० से १५ नीम के पत्ते उबाल लीजिये। इसके बाद इसे ठन्डे पानी में मिलाकर नाहा लीजिये।

नारियल का तेल :

नारियल का तेल भी अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। इसके लिए आप नारियल के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपके स्किन में मॉइस्चर बरकरार रहती है और बोहोत जल्द आपको खुजली से छुटकारा मिलेगा। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

एलोवेरा जेल का उपयोग :

बाद अगर स्किन के देखभाल की हो , और एलो वेरा जेल का नाम न आये ऐसा तोह नहीं हो sakt। हाँ दोस्तों , ये बात एकदम सच्च ह। एलो वेरा जेल भी हमारे स्किन के लिए किसी रामबाण से कम् नहीं है। आप इसका इसतेमाल करके अपने आप को स्किन में होने वाली तकलीफो से निजात दिला ाकते हैं। इसमें भी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपको संक्रमण से होने वाली तकलीफो से बच्चते हैं। इसमें दोस्तों सूथिंग गन भी होता है जो की आपके स्किन पर हो रही जलन से छुटकारा दिलाता है। आप इसका इस्तेमाल करके तुरंत नतीजे हासिल कर सकते है।

सेब का सिरका :

रशेस से छुटकारा दिलाने में सेब का सिरका भी बेहद असरदार माना जाता ह। इससे भी खुजली दूर करने में मदद मिल सकती है. इसके लिए आप गुनगुने पानी में सेब का सिरका मिलाएं और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं या फिर पानी से नहा लें.

टी ट्री आयल :

टी ट्री आयल भी एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता ह। इसका इस्तेमाल करके आप बोहोत जल्द रशेस और खुजली जैसी आजम स्किन रिलेटेड बिमारियों से छुटकारा पा सकते हो आप तेल को प्रभावित हिस्सों पर कॉटन की मदद से लगाएं. फिर कुछ देर के बाद इसे पानी से धो लें.

 

ये भी पढ़े: पंजाब 95 का पहला लुक आया सामने, फिल्म को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

POK में लगें आजादी के नारे, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से 3 की मौत कई घायल- Indianews
Dust Storm: धूल भरी आंधी से कैसे बचें? रेतीले तूफ़ान में खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स-Indianews
महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के, अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू
IPL 2024: संजीव गोयनका ने केएल राहुल को लगाया गले, जानें आखिर लखनऊ के कप्तान पर क्यों भड़के थे LSG के मालिक-Indianews
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल पर हुए हमले को AAP ने किया स्वीकार, केजरीवाल, विभव कुमार पर करेंगे कार्रवाई-Indianews
Diesel Fried Paratha: डीजल में परांठा पकाते शख्स का फोटो वायरल, FSSAI ने लिया एक्शन- Indianews
आरोपों-प्रत्यारोपों, झड़पों के बीच यूपी में चौथे चरण के मतदान में आंशिक सुधार
ADVERTISEMENT