India News(इंडिया न्यूज), Ghosts In Daylight: दुनिया में ऐसी कितनी अजीबोगरीब चीजें आपको देखने को मिल जाएंगी। जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होंगी। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक झरने के किनारे भूतों का एक पूरा समूह बैठा हुआ है। ये लोग यहां इसलिए बैठे हैं, ताकि आम लोग यहां न आ सकें। वैसे अगर आपको इन भूतों की सच्चाई पता चल जाए तो आप उनकी तारीफ करेंगे क्योंकि ये उनका रिवाज है। दुनिया भले ही इनके बारे में न जानती हो, लेकिन ये अपनी ही दुनिया में खुश हैं। इसीलिए जब कोई बाहरी व्यक्ति वहां पहुंचा तो इन्हें देखकर दंग रह गया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वायरल हो रहा ये वीडियो पापुआ न्यू गिनी का है। यहां दिख रही भूत जैसी आकृतियां दरअसल टोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड हैं। वीडियो में दिख रहा डेनियल नाम का शख्स इनके बारे में बता रहा है। उनका कहना है कि वह इन स्पिरिट बर्ड्स के साथ अपना क्रिसमस मना रहे हैं। वह उनमें से एक से पूछते हैं- क्या वे उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे? जब वे नहीं में जवाब देते हैं, तो वह कहते हैं कि यह उनकी किस्मत है कि वे ऐसा नहीं करेंगे। दरअसल ये लोग यहां इसलिए बैठे नजर आते हैं ताकि वे किसी तरह से पवित्र झरने की रक्षा कर सकें। ताकि कोई बाहरी व्यक्ति आकर इसे छू न सके! वे अजीबोगरीब गेटअप में यहां रक्षक के तौर पर तैनात हैं।
‘समाज खो देगा भरोसा’…Sanjay Roy को उम्रकैद काफी नहीं? CBI ने लगा दी जी-जान फिर क्यों नहीं हुई फांसी
वीडियो में शख्स बता रहा है कि यह जगह बेहद खूबसूरत है और लोगों को यहां जरूर आना चाहिए और इन लोगों के बारे में जानना चाहिए। उनके इस वीडियो को पांच करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- क्या रक्षा करने का यह तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं लगता? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस तरह से ये लोग दूसरों को आसानी से डरा सकते हैं।
खूबसूरती बन गई श्राप! आखिर वायरल गर्ल मोनालिसा को छोड़ना पड़ गया महाकुंभ, जानें क्या है पूरा मामला?
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…
Kolkata Rape And Muder Case में दोषी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा हुई तो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप…
Ram Charan Game Changer: राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…