India News (इंडिया न्यूज़), Tiger 3 Song, दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर हर दिन कुछ न कुछ लेटेस्ट अपडेट सामने आ ही रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस मूवी के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का एलान हुआ। अब सलमान ने इस गाने में कटरीना के डांस को लेकर अपने दिल की बात कर डाली। भाईजान का नाम इस समय में उनकी आने वाली मूवी ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है।
हाल ही में फिल्म ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस एक्साइटमेंट में चूर हो गए है। एक दिन पहले ही ‘टाइगर 3’ के पहले सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस बीच अब इस गाने में एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ डांस करने को लेकर सलमान ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर ये खास पोस्ट शेयर किया है।
फिदा हुए सलमान खान
सलमान खान ने ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट डाला है। इस ट्वीट में सलमान खान ने कटरीना की लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया। साथ ही इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा- ”कटरीना आप सच में काफी बेहतरीन हो, आपके साथ डांस करना हमेशा से मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात रही है। टाइगर और जोया का पार्टी सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप सब लोग इसे देखना न भूलें।”
यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के अलावा फैंस अब इस फिल्म के गाने ‘लेके प्रभु का नाम गाने’ का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और सबसे खास बात तो ये है कि इस सॉन्ग को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने जादुई आवाज में गाया है।
और बढ़ी गयी फैंस की एक्साइटमेंट
निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी गयी है। फिल्म के ट्रेलर को लोगो की ओर से जबरदस्त का रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग अब ज्यादा वक्त तक भाईजान को टाइगर के रोल में वापसी करते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। भाईजान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ के अलावा इस मूवी में दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी भी लीड रोल में रहेंगे हैं।
ये भी पढ़े-
- Anil Deleted Instagram Posts: अनिल के इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट होने पर बोनी कपूर ने दी सफाई, मिस्टर इंडिया 2 के कनेक्शन पर की बात
- Zeenat On Israel-Hamas war: इजरायल-हमास वॉर पर आया जीनत अमान का बयान, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
- Kulbhushan Kharbanda Birthday: 79 साल के हुए दिग्गज कलाकार कूलभूषण खरबंदा, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी जीवनकाल