India News (इंडिया न्यूज़), Truecaller, नई दिल्ली: कॉलर-आइडेंटिफिकेशन ऐप Truecaller ने एक बार फिर अपना कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है। पिछले साल गूगल और एप्पल द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम पर प्रतिबंध के कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। Truecaller ने अब इस फीचर को एआई से लैस किया है। साथ ही इसमें लंबी बातचीत की चैट भी बनाई जा सकती है। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए पेश किया गया है।
बता दें कि फिलहाल यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने US में कॉल रिकॉर्डिंग की सर्विस शुरू की है। हालांकि जल्द ही इसे अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि एआई-संचालित कार्यक्षमता ट्रूकॉलर को दूसरे ऐप्स से अलग बनाती है।
ट्रूकॉलर ने 2018 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को पेश किया था। अब कंपनी ने इसे एआई-बेस्ड बनाया है। कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा, यह कॉल को टेक्स्ट मैसेज में भी ट्रांसलेट करेगा। यह फीचर मीटिंग के दौरान काफी उपयोगी हो सकता है। यानी जिस पर चर्चा की जाएगी, वह लिखित में प्राप्त हो सकेगा। कंपनी ने कहा कि यह फीचर फिलहाल केवल अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट करती है।
एंड्रॉयड यूजर्स इसे सीधे ट्रूकॉलर के डायलर से या दूसरे डायलर से ट्रूकॉलर के एक फ्लोटिंग रिकॉर्डिंग बटन के साथ इस्तेमाल कर सकेंगें। वहीं आईफोन यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
ट्रूकॉलर कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करते समय सामने वाले यूजर को कॉल रिकॉर्ड होने की सूचना मिल सकती है। यानी आप बिना सामने वाले यूजर की अनुमति के कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। कंपनी के अनुसार कॉल रिकॉर्डिंग करते समय कॉल पर मौजूद दूसरे व्यक्ति को एक बीप सुनाई देगी, जो यह बताएगी कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
ये भी पढ़ें- भारत में बनी Mahindra XUV700 ऑस्ट्रेलिया में हुई लॉन्च, इनसे करेगी मुकाबला
UP By Poll Election Result: कुंदरकी के मुस्लिम बहुल सीट में हुए विधानसभा उपचुनाव में…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Patna News: राजधानी पटना में जमीअत उलेमा-ए-हिंद के संविधान बचाओ सम्मेलन में…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने…
Venkatesh Iyer IPL mega auction price: आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को उनकी पुरानी…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर…
अपने माता-पिता को खोने के बाद Shah Rukh Khan की तबाह हो गई थी दुनिया,…