इंडिया न्यूज:(TJMM Box Office Collection Day 12) बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा और रानी मुखर्जी की फिल्म रिलीज के बावजूद  दूसरे रविवार यानी 12वें दिन,नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। बता दें 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म इस वीकेंड 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई।

बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।

दरअसल बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक तू झूठी मैं मक्कार ने रिलीज होने के, 12 दिन में टोटल100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। बता दें सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने के अपने पहले हफ्ते में 92.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया, और दूसरे हफ्ते में नई रिलीज फिल्मों के बावजूद फिल्म ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस  पर 74% के करीब बड़ी छलांग लगाते हुए 6.03 करोड़ की कमाई की और रिलीज के दूसरे रविवार को 25% की छलांग लगाते हुए 7.60-7.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। जिससे फिल्म के दूसरे वीकेंड की कुल कमाई 17.10 करोड़ का हुआ है जिससे टोटल अब तक यानी 12 दिनों तक 109.60 -109.75 करोड़ का हो गया है।

Also Read: अलाना की शादी में शाहरुख और गौरी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से लूटी लाइमलाइट