इंडिया न्यूज:( Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day1) अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ और कार्तिक की ‘शहजादा’ के फ्लॉप होने के बाद सिनेमाघरों में बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ कल यानी 8 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है, वहीं बता दें फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर और श्रद्धा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी जिससे लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे जो अब खत्म हो गई है।

दूसरी बड़ी हिट हो सकती है तू झूठी मैं मक्‍कार

दरअसल,इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड किंग खान की ‘पठान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसके बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हुई है। ऐसे में आज ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े आ गए हैं। जो कार्तिक आर्यन की शहजादा के पहले दिन की कमाई के आस-पास ही है, लेकिन फिर भी लोगों का कहना हैं कि यह फिल्म पठान के बाद इस साल की दूसरी बड़ी हिट होगी।

फिल्म क्रिटिक से मिले अच्छे रिव्यूज

निर्देशक लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक से अच्छी रुव्यू मिल गई हैं, बता दें लव रंजन ने प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। इसके साथ ही होली पर रिलीज होने की वजह से फिल्म से वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Also Read: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक