इंडिया न्यूज:(Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day3) नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस साल की दूसरी बॉलीवुड हिट फिल्म बन गई है। बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।
फिल्म ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन ?
धमाकेदार प्रमोशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तू झूठी मैं मक्कार फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दे दिए हैं। जिसके बाद फिल्म के पहले शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो 10.50 करोड़ है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक बता दें, फिल्म ने पहले दिन यानी बुधवार को 15.73 करोड़, दूसरे दिन यानी गुरुवार को 10.34 करोड़ और तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 10.50 करोड़ की कमाई की है। जिससे फिल्म का बॉक्स ऑफिस का टोटल कलेक्शन 36.56 करोड़ नेट हो गया है।
फिल्म क्रिटिक से मिले अच्छे रिव्यूज
निर्देशक लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक से अच्छी रुव्यू मिल गई हैं, बता दें लव रंजन ने प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। इसके साथ ही होली पर रिलीज होने की वजह से फिल्म से वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Also Read: सलमान के फिल्म के गाने पर शहनाज ने लगाए कातिलाने ठुमके, वीडियो हुआ वायरल