इंडिया न्यूज:(TJMM Box Office Collection Day 13) तू झूठी मैं मक्कार अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने साथ में काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है।

फिल्म की कमाई का दूसरा हफ्ता

यह फिल्म की कमाई का दूसरा हफ्ता है और इस सोमवार भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में अपने आप को शामिल कर आया था और अब इस सोमवार का आंकड़ा भी समय आ गया है। जहां 10 दिन के अंदर फिल्म ने 90 करोड़ के आसपास की कमाई की थी और विकेट पर 16.83 करोड़ की कमाई करते हुए अपने आपको 100 करोड़ के क्लब में शामिल किया था। वहीं इस हफ्ते सोमवार को फिल्म ने 30 लाख के आसपास की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 111.44 करोड़ का हो चुका हैं।

 

ये भी पढ़े: नई रिलीज फिल्मों के बावजूद 100 करोड़ के क्लब शामिल ‘तू झूठी मैं मक्कार’