India News (इंडिया न्यूज़), Sharat Saxena, दिल्ली: बॉलीवुड की कई एक्टर्स ऐसी है जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं और कई ऐसे हैं जो काफी वक्त से वॉकआउट कर रहे हैं और खुद को फिट रखते हुए एक शानदार लुक को प्रेजेंट करते हैं। उन्हें में से एक अभिनेता शरद सक्सेना भी है। शरत सक्सेना को आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाते हुए देखा होगा। उन्होंने फिल्म मिस्टर इंडिया से लेकर बजरंगी भाईजान तक अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। फिल्मों के अलावा शरद सक्सेना को उनकी फिटनेस और लुक्स के लिए काफी जाना जाता हैं।
73 की उम्र में बेहतरीन फिटनेस
शरद सक्सेना आज के समय में 73 साल के हो चुके हैं लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को काफी मेंटेन करके रखा है। वहीं इन दिनों उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें उनकी बॉडी को देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा है। यह तस्वीरें अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली। वही शरत सक्सेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को तस्वीरों से हमेशा अपनी दिनचर्या के बारे में बताते रहते हैं।
शरत सक्सेना ने शेयर की तस्वीरें
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिटनेस का नमूना पेश किया है। तस्वीरों में वह अपने डोले का साइज दिखाते नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर सलमान खान के डोले भी फीके पड़ जाएंगे। वही शरद की यह तस्वीर और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभिनेता की फैंस तस्वीरों को काफी पसंद करते हुए लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: जिसे पहली मुलाकात में दे दिया दिल, उसे क्यों देना पड़ा इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को तलाक