Tunisha Sharma Death Case:तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अलग अलग एंगल से जांच चल रही है इसी बीच पुलिस को शीज़ान के डिलीटेड चैट्स मिले हैं. ये डिलीटेड चैट्स उसके सीक्रेट की हैपुलिस सूत्र के मुताबिक, सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट खुद शीजान ने डिलीट किए है. जांच में ये बात भी सामने आई है कि उनकी गर्लफ्रेंड मुंबई की ही रहने वाली है. पुलिस को 250 पन्नों का व्हट्सएप चैट मिला. हांलाकि अभी इसकी स्टडी और एनालिसिस बाक़ी है. पुलिस ने जून महीने से लेकर अब तक के चैट निकाले हैं. शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप करने की वजह में कहा है कि दोनों के बीच उम्र का अंतर था और वह अपने करियर के बारे में सोच रहा था. फिर श्रद्धा मर्डर केस के बाद तुनिषा के मन में भी अलग लगा खयालात आ रहे थे, इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए धर्म और उम्र का हवाला देकर शीजान ने तुनिषा से ब्रेअकप कर लिया था.
इस बीच, तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Wishes) के चाचा पवन शर्मा का भी बड़ा बयान समाने आया है, “तुनिषा शर्मा को सजने संवरने का बहुत शौक था. वह कहती थी कि- शादी होकर जाऊं तो सज संवर कर जाऊं- वो तो हम कर नहीं सके. हम जो कुछ कर पाए उसकी विश के हिसाब से वो करने की कोशिश की है.” पवन ने आगे कहा कि तुनिशा के जाने से घर में मातम पसरा हुआ है.
इस केस की जांच चल रही वहीँ अब एफ एंड बी अस्पताल के डॉक्टर हनी मित्तल ने खुलासा किया कि जब तुनिषा शर्मा को लाया गया तो क्या हुआ? मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर हनी मित्तल ने बताया कि तुनिषा को शीज़ान और क्रू के अन्य मेंबर्स शाम लगभग 4-10 बजे लाए थे. उन्होंने ये बात कही कि शीजान ने उन्हें किसी भी तरह तुनिषा को बचाने के लिए कहा था और वह लगातार रो रहा था. हालांकि जब एक्ट्रेस को अस्पताल लाया गया तब तक उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसकी आंखों में कोई हलचल नहीं थी. ईसीजी जैसे कई टेस्ट में भी फ्लैट लाइन ही पाई गई. इसी के बाद तुनिषा को मृत घोषित कर दिया गया था और पुलिस को भी तुनीषा के मौत की सूचना दी गई थी.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…