Tunisha Sharma Death News: छोटे परदे की महज 20 साल की अभिनेत्री तुनिषा की मौत ने पूरे इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है, इस मामले में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को गिरफ्तार किया है. तुनीषा की आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अभिनेत्री के लिए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शीजान ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनीषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, पर समाय रहते हुए उस वक्त उसे बचा लिया था। इतना ही नहीं उसने ये बात भी बताई है कि इस बारे में उसने तुनीषा की मां को भी बताया था.

पूछताछ में शीजान ने बताई ब्रेकअप की बड़ी वजह

शीजान से पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ में शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया है, इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने पूछा कि तुनीषा से ब्रेकअप क्यों किया? जिसपर जवाब देते हुए शीजान ने पुलिस को बताया कि तुनीषा श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी तनाव में थीं। श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश में सोशल मीडिया और टीवी पर चल रही चर्चा से वह हमेशा परेशान रहती और टेंशन में आ जाती थी। शीजान ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देकर मैंने तुनिषा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था।

तुनीषा की मां ने ड्राइवर से फोन कर क्या पूछा?

तुनीषा की माँ को शीजान से सम्बंधित सारी बातें पता थी. घटना वाले दिन तुनिषा की मां ने अभिनेत्री के ड्राइवर से फोन करके उसका हाल चाल लिया था। अभिनेत्री की मां ने पुलिस को बताया कि ‘सुसाइड से करीब 20 मिनट पहले मैंने तुनीषा के ड्राइवर को फोन किया था। उससे बेटी का हाल पूछा था। उस समय ड्राइवर ने बताया था कि तुनिषा शीजान के साथ बैठकर खाना खा रही है। इसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते तुनिषा ने सुसाइड कर लिया।तुनिषा की माँ ने शीजान पर आरोप लगाए हैं.