टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते दिन टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने उनको को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात में कोइ दो राय नहीं है कि तुनिशा शर्मा के अचानक आत्महत्या कर लेने से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स सदमे में है। छोटे पर्दे के कई सितारों ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है। इनमें से एक सारा खान भी हैं। सारा ने एक पोस्ट के जरिए तुनिशा को श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके कथित बॉयफ्रेंड पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
बता दें सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बकाइदे एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने नोट में लिखा, “फिर एक युवा ने कीमती जीवन को गंवा दिया। कोई आश्चर्य नहीं कि जब आप प्यार में होते हैं तो यह सबसे अद्भुत एहसास होता है और फिर भी जब प्यार में धोखा दिया जाता है तो यह सबसे विनाशकारी भावना पैदा कर सकती है। यह आपको अपना जीवन समाप्त करने के लिए भी प्रेरित करता है। जब लोग एक-दूसरे के प्रति वफादार नहीं हो सकते तो लोग रिलेशनशिप में क्यों आते हैं? जब आप जानते हैं कि यह मानसिक स्वास्थ्य को नष्ट कर सकता है तो किसी की भावनाओं के साथ क्यों खेलते हैं। यह आपके दिमाग को एक क्षण के लिए इतना हताश और कमजोर कर सकता है कि यह आत्महत्या तक के लिए प्रेरित कर सकता है।”
आगे उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि इससे पूरे परिवार को सफर करना पड़ता है। इस पोस्ट में सारा ने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए कहा कि लोगों में इसको लेकर और अधिक जागरुकता लानी चाहिए। पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि प्रेमियों के धोखा देने पर अगर सही समय पर उनकी काउंसलिंग हो जाती तो आज तुनिशा और प्रत्यूषा जैसी जिंदगियां इस तरह से खत्म नहीं होती। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने तुनिशा के को-स्टार शीजान को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।