Twitter Layoffs: ट्विटर की वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर छटनी करने की योजना बनाई है। जिसके तहत शुक्रवार, 4 नवबंर को ट्विटर ने भारत में भी अपने अधिकतर कर्मचारियों को निकाल दिया है। भारत में इस छंटनी से पहले कंपनी के करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी काम रहे थे। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल के साथ मुख्य वित्त अधिकारी यानि की CFO और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाला था।
आपको बता दें कि 44 अरब डॉलर में एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करते ही ये कदम उठाया है। जिसके चलते शीर्ष प्रबंधन के काफी सारे लोगों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। एलन मस्क ने वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। अभी तक इस बात का पुष्टिकरण नहीं हुआ है कि भारत में नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के रूप में कितना भुगतान दिया गया है।
ट्विटर इंडिया ने नहीं दिया कोई बयान
जबकि निकाले गए लोगों की संख्या तुरंत उपलब्ध पता नही चल पाई है, सूत्रों ने कहा कि सेल्स, इंजीनियरिंग और साझेदारी विभागों में कर्मचारी “प्रभावित” हुए है, इसके अलावा दो विभागों को भंग कर दिया गया है। एक सूत्र ने कहा, ‘सेल्स और इंजीनियरिंग विभाग में कुछ लोगों को बरकरार रखा गया है।’ छंटनी का पूरा ब्योरा फिलहाल सामने नहीं आया है। साथ ही अभी तक ट्विटर इंडिया ने भी इस पर कोई बयान नहीं जारी किया है।
अमेरिका में ट्विटर कर्मचारियों ने किया कंपनी पर केस
इसके साथ ही बता दें कि अमेरिका में ट्विटर द्वारा निकाले गए कर्मचारियों ने कंपनी पर केस कर दिया है। सैन फ्रांसिस्को में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी 60-दिन की अग्रिम सूचना प्रदान किए बिना बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है।