India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: इस समय उत्तर प्रदेश के राजनीति में भूचाल आया हुआ है। एक तरफ गाँधी परिवार के लाल वरुण गाँधी नाराज है तो वही अब दूसरी तरफ मुलायम सिंह की छोटी बहु अपर्णा यादव अब योगी सरकार से नाराज हो गई है। जिसके बाद अब बीजेपी के मंत्री उनको मनाने में जुड़ गए है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, राज्यपाल के निर्देश के मुताबिक योगी सरकार ने मंगलवार को उन्हें महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अब आरोप है कि अपर्णा इस फैसले से नाखुश हैं। इन सबके बीच सूत्रों का दावा है कि योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा से बात की। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा यादव को समझाने की कोशिश की।

बेबी रानी मौर्य को मिली मुख्य जिम्मेदारी

बेबी रानी मौर्य यूपी की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री हैं। इस विभाग में महिला आयोग भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अपर्णा को उनके काम में पूरा अधिकार और आजादी दी जाएगी। उधर, बाबरानी मौर्य से बातचीत के बावजूद अपर्णा यादव पद संभालने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि यह पद उनकी हैसियत के अनुरूप नहीं है।

योगी सरकार पर अपर्णा यादव को आया गुस्सा! पहुंच सकती है दिल्ली

दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर्णा यादव बीजेपी के प्रस्ताव से नाराज हैं और उन्होंने सपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने घर वापसी को लेकर चाचा शिवपाल से बात की है। अपर्णा 2022 में बीजेपी में शामिल हुईं। इसके बाद पहले दावा किया गया कि अपर्णा को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलेगा। हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ।

उस समय अपर्णा सिर्फ नगर निगम चुनाव लड़ रही थीं और बीजेपी नेता को लोकसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मिला था। ऐसे में अभी तक अपर्णा यादव के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आखिर वो इस विषय में क्या सोचती है। फिलहाल, वो दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मिल सकती है। जहां वो अपनी बात को रखेंगी।

UP Road Accident: यूपी के सीतापुर में दर्दनाक हादसा! मौके पर पिता और बेटे की मौत