उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है क्योंकि एग्जाम की तारीखों को लेकर आधिकािक घोषणा कर दी गई है। जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 21 जून से लेकर 23 जून तक विभिन्न विषयों के लिए कई पालियों में आयोजित की जाएगी। नीचे आप जान सकते हैं कि एग्जाम पैटर्न कैसा होने वाला है।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि एग्जाम का पैटर्न क्या होने वाला है। अभी तक की जानकारी के अनुसार पता चला है कि यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। भाग 1 कुल 1,000 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जबकि भाग 2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए 200 अंकों की मौखिक परीक्षा यानी (Viva) होगा। दोनों ही भागों में बच्चों का अच्छा स्कोर करना महत्वपूर्ण है।
ऐसे कर सकेंगे चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब परीक्षा कार्यक्रम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।