India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Shoes Dress, दिल्ली: उर्फी जावेद का अजीबो-गरीब कपड़ों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बार उन्होंने कुछ अलग हटके करके दिखाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसके अंदर उर्फी ने वाइट और ब्लैक कलर की जूतों से ड्रेस बनाना है।

उर्फी ने जूतों से बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद ने वाइट और ब्लैक कलर के जूतों से ड्रेस बनाई, जिसको उन्होंने जूतों के लेस से ट्राई करके पहना हुआ था। ड्रेस कुछ इस तरह थी जिसमें उनका शरीर काफी हद तक नजर आ रहा था और वह वॉक करते हुए वीडियो में देखिए दी।

कुछ ही मिनटों में आए ढेरों कॉमेंट्स

उर्फी की इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ ही देर में ही कॉमेंट से बारिश होने लगी। जिसमें से कई लोगों ने वीडियो में दिख रही बिल्ली को देखकर एक्साइटमेंट जताई। तो वहीं कई लोग उर्फी को एक बार फिर ट्रोल करते हुए नजर आए।

 

ये भी पढ़े: उर्फी करने जा रही है ओटीटी पर डेब्यू, एकता कपूर की फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2 में आ सकती है नजर