India News (इंडिया न्यूज़), Urine Instead Of Milkshake: फूड डिलीवरी ऐप के जारिए मगाएं गए ऑर्डर में एक अजीब और गरीब घटना सामने आई है। एक शख्स ने जब मिल्कशेक ऑर्डर किया तो उसे बंद डिब्बे में पेशाब भरकर डिलीवर कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि शख्स को इस बात का अहसास तब हुआ, जब उसने मिल्कशेक का एक सिप लिया। बता दें कि ये मामला मामला अमेरिका के यूटा का है।
एक न्यूज चैनल में छपी खबर के अनुसार, यूटा के कालेब वुड्स ने GrubHub फूड डिलीवरी ऐप के जरिए Chick-fil-A रेस्टोरेंट से फ्राइज और मिल्कशेक ऑर्डर किया था। वहीं डिलीवरी बॉय ने उसे उसका ऑर्डर लाकर दिया। शख्स ने जैसे ही मिल्कशेक का एक घूंट लिया तो उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने पेशाब पी लिया है।
शख्स ने न्यूज चैनल को बताया कि वो अपने ऑर्डर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद वो खुद को रोक नहीं पाया। वुड्स ने कहा, “मैंने झटपट फ्राइज खाना शुरू किया। लेकिन जब मिल्कशेक में स्ट्रॉ डालकर एक घूंट ली, तब पता चला कि जिसे मैं मिल्कशेक समझकर पी रहा हूं वो तो पेशाब था।” इस बात से भड़के वुड्स ने फौरन डिलीवरी बॉय को फोन लगाया, लेकिन राइडर ने उन्हें जो बात बताई, वो और भी चौंकाने वाली थी।
वुड्स ने बताया कि डिलीवरी बॉय ने अपनी गाड़ी में रखे दो स्टायरोफोम कपों को लेकर हुई कन्फ्यूजन की बात स्वीकार की थी। डिलीवरी बॉय का कहना था कि वह लंबे समय तक काम करने की वजह से बाथरूम ब्रेक नहीं ले पाता है। ऐसे में वह अपनी कार में हमेशा एक डिस्पोजल कप लेकर चलता है। उसे जब भी थकान होती है वो उसनी कप में यूरीनेट करता है।
इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी ने डिलीवरी वर्कर को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही वुड्स के ऑर्डर के पैसे रिफंड कर दिए। वहीं, वुड्स का कहना है कि ग्रबहब ने उनके डिलीवरी चार्ज और उनके द्वारा राइडर को दी गई टिप वापस नहीं की।
Also Read:
India News( इंडिया न्यूज़)Neha Singh Rathore on BPSC Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ 2025 का आगाज होने…
India News (इंडिया न्यूज), UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ…
Extradition Treaty Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं।…
India News( इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों…