Vicky Kaushal Dance: बॉलीवुड के चमकते सितारे विक्की कौशल इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। विक्की को न केवल एक्टिंग, बल्कि डांसिंग में भी बहुत दिलचस्पी है। उनके डांसिंग स्किल्स को कई बार देखा जा चुका है। ऐसे में हाल ही में एक्टर को रैंप वॉक के दौरान डांस मूव्स करते हुए देखा गया है।

एथनिक कलेक्शन के लिए विक्की ने किया रैंप

आपको बता दें कि विक्की कौशल का इस रैंप शो का वीडियो तेजी के साथ वायर हो रहा है। फेमस फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन के लिए विक्की रैंप शो में नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में विक्की ने मजेदार तरीके से रैंप वॉक किया। इसके साथ ही डांस भी किया और डांस मूव्स कमाल के थे।

देखें पोस्ट:-

https://www.instagram.com/vickykaushalactor/?utm_source=ig_embed&ig_rid=23513287-8778-4199-8869-a85042f5b759

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अपने डांस से विक्की कौशल ने इवेंट का माहौल मजेदार बना दिया था। उनका डांस उनके फऐंस को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। उनके इस वीडियो पर उनके चाहने वाले प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानकारी दे दें कि हाल ही में विक्की कौशल फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आए हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आई हैं।

Also Read: Avatar 2 Collection: सिनेमाघरों में धूम मचा रही ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’, दो दिन में की बंपर कमाई

Also Read: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 13 यात्री घायल