India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल वीडियो से भरी पड़ी है। कोई वायरल होने के लिए स्टंट कर रहा है तो कोई सच्ची घटना का वीडियो बना लेता है, जो थोड़े दिनों के बाद वायरल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो उत्तरप्रदेश के नोएडा से सामने आया है। इस वीडियो में दो कार सवार बीच सड़क पर एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कहां का है वीडियो?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये मारपीट का वीडियो थाना क्षेत्र 39 का बताया जा रहा है। जहां सेक्टर -18 की तरफ से ग्रेटर नॉएडा आने वाली सड़क पर दो कार सवारों के बीच पहले बहस हुई और बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक शख्स ने दूसरे की गर्दन पकड़ी हुई है और वो दूसरे को डिवाइडर के नीचे धकेल रहा है।

तबाह होने वाला है इजरायल! हमले के बाद गरजे ईरान के सुप्रीम लीडर, सदमे में नेतीन्याहु    

नोएडा में बीच सड़क पर मारपीट

जब इन दोनों के बीच मारपीट होने इ कारण हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद वहां जमा हुए लोगों ने दोनों को अलग किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और फिर ट्रैफिक क्लियर करवाया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक किसी की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर @BilalBiswani ने शेयर किया है।

संजय दत्त के साथ ‘बेडरूम सीन’ को लेकर इस एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, कहा थर-थर कांप रही थी, हेयरड्रेसर ने पूछा था ‘वैक्स किया…?