इंडिया न्यूज:(Bharat Matrimonyचेहरे पर रंग लगाए, आईने में देखते हुए एक महिला जो सोशल मीडिया पर आजकल खूब वायरल हो रही है। इसके पीछे का रहस्य क्या है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि भारत मैट्रिमोनी के द्वारा होली पर पोस्ट किया एक ट्वीट क्यों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ट्विटर पर #boycottbharatmatrimony अभी तक ट्रेंड कर रहा हैं।

आखिर क्या है मामला

सभी को पता है कि इस बार होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक ही दिन था। इसी मौके पर भारत मैट्रिमोनी ने 75 सेकंड का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर ट्वीट किया और उसके कैप्शन में लिखा “इस महिला दिवस और होली, आइए महिलाओं के लिए सुरक्षित और अधिक समावेशी स्थान बनाकर जश्न मनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करना और एक ऐसा समाज बनाना महत्वपूर्ण है जो आज और हमेशा के लिए उनकी भलाई का सम्मान करता है” पर मामला कैप्शन का नहीं मामला तो वीडियो को देखने के बाद शुरु हुआ हैं वीडियों को देखने के बाद कई लोग गुस्साए हुए हैं कि भारत मैट्रिमोनी इस तरह की वीडियो डालकर भारतीय संस्कृति पर सवाल क्यों उठा रहा है।

वीडियो में ऐसा क्या है

वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला कई तरह के रंग लगाकर आईने के सामने आती है और अपने गुलाल को हाथों से साफ करने लगती है और फिर चेहरे को धो लेती है, चेहरा साफ करने के बाद उसकी आंखों के नीचे काले निशान देखते हैं, ऐसा लगता है कि उसे काफी प्रताड़ित किया गया है और वह सदमे में है, इसके बाद नीचे लिखित कैप्शन के जरिए कहा जाता है कि “कुछ रंग ऐसे होते हैं जो कि आसानी से नहीं जाते” और इस ही कैप्शन की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों का क्या रहा कॉमेंट

भारत मैट्रिमोनी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट सामने आए हैं। जिनमें से कई नेगेटिव तो कई पॉजिटिव कमेंट है। जिसमें से कुछ कमेंट तो इस तरह थे “बहुत सारे महिलाओं का ट्रेन में शोषण होता है, तो क्या ट्रेन गलत है? तो क्या ट्रेन में सफर करना बंद कर दिया जाए? ये एक बुराई है इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, लेकिन इस तरह नहीं कि आप पवित्र होली पर सवाल उठाए’ एक और शख्स ने भारत मेट्रोमोनी पर तंज कसते हुए कहा “भारत मैट्रिमोनी को घरेलू हिंसा और दहेज पर भी वीडियो बनाने चाहिए जिस बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं उसमें क्या होता है उसे भी सामने लाना चाहिए” इसके साथ ही एक शख्स ने भारत मैट्रिमोनी की तारीफ करते हुए कहा “भारत में एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना छोड़ दिया क्योकि उनके साथ छेड़छाड़ होती थी भारत मैट्रिमोनी एक अच्छा मेसिज दें रहा हैं”

 

ये भी पढ़े: फिल्म ‘मर्डर मूवी’ का पहला शेड्यूल पूरा कर, एयरपोर्ट पर अजीब तरीके से वॉक करते हुए वायल हुआ सारा का वीडियो