India News (इंडिया न्यूज), Train Viral Video : इंटरनेट पर वैसे तो आपने ट्रेन के कई सारे वीडियो देखे होंगे। लेकिन आज हम जिस वायरल वीडियो की बात करे रहे हैं, उसे देखने के बाद आपको शायद उल्टी आ जाए। देश में करोड़ो लोग हर रोज ट्रेन में सफर करते हैं। आप ने भी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। ट्रेन में सफर करते समय हर कोई चाय पीना पसंद करता है। लेकिन एक अब इससे जुड़ा हुआ एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

वीडियों में एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धो रहा है। शख्स के द्वारा कि गई इस घिनौनी हरकत ने लोगों को ट्रेन में चाय न पीने के लिए मजबूर कर दिया है।

Viral: घोर कलियुग! निकाह के चौथे दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शौहर ने किया ऐसा काम…सुनकर पीट लेंगे माथा

जेट स्प्रे के गंदे पानी से कंटेनर धोया

वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धोते हुए दिखाई दे रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि कंटेनर धोने के लिए वो शख्स टॉयलेट में रखे जेट स्प्रे के गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहा है। इस घटना का वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस खौफनाक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। ट्रेन में सफर के दौरान ज्यादातर यात्री चाय पीते हैं, लेकिन यह हरकत न सिर्फ अनहेल्दी है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक है। जो लोगों के लिए जहर बन सकती है और उन्हें बीमार कर सकती है।

रेलवे पर उठ रहे सवाल

रेलवे के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इसे @yt_ayubvlogger23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं। यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत छोड़ने का एक कारण यह भी है! मैं तो कहता हूं, आप रेहड़ी-पटरी वाले से चाय भी नहीं पी सकते और उस पर भरोसा भी नहीं कर सकते, तो एख ने लिखा कि ट्रेन में बैठकर रील देख रहा था भाई.. अब चाय नहीं पी पाऊंगा। यूजर्स अब इस वीडियो को IRCTC को टैग करते हुए एक्शन की मांग कर रहे हैं।

‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…’ माता की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, गाया भजन, Video में दिखा एक अलग रूप