इंडिया न्यूज:(Vijay And Samantha New Film) विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ जल्दी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वह अपकमिंग तेलुगू फिल्म कुशी को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। बता दें कि इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को पहले दिसंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन अभी रिलीज हुए पोस्टर में इस कि डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। वह मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी नई रिलीज डेट के अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज किया है। जो काफी वायरल होता जा रहा है।
फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ पोस्टर आया सामने
फिल्म कुशी की नई रिलीज डेट के अनाउंसमेंट करते हुए। सामंथा ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसका पोस्टर शेयर किया। जिसमें इसकी रिलीज डेट की जानकारी लिखी हुई थी। अब यह फिल्म दिसंबर में रिलीज ना होकर 1 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। वह इस फिल्म के पोस्टर में सामंथा और विजय एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए हैं और दोनों के समय को अलग दिखाया जा रहा है। जिसमें सामंथा बालकनी में खड़ी है और विजय नीचे खड़े हैं।
समांथा को कोई बीमारी
कश्मीर में फिल्म का पहला सेटिंग्स खत्म करने के बाद कुशी की शूटिंग को आगे कंटिन्यू किया जाना था लेकिन बीच में सामंथा एक रेयर ऑटो-प्रतिरक्षा कंडीशन से डायग्नोस्टिक की गई। जिससे मायोजिटिस कहते हैं इसलिए सामंथा ने एक महीने के लिए शूटिंग रोक दी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। जिसके लिए पूरी टीम ने उनका खुशी के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही बता दे की फिल्म खुशी 5 भाषा में रिलीज की जाएगी जो तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ है।
ये भी पढे़: आज राम चरण ने मनाया अपना 38वां जन्मदिन, राम चरण की अनसुनी बातें