India News (इंडिया न्यूज), Viral News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अब तक आपने जालसाजों द्वारा लोगों को ठगने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन यहां चाल उल्टी पड़ गई। एक आम आदमी ने साइबर जालसाज को चूना लगा दिया। वह जालसाज की बातों में आ गया और उसे इस तरह फंसाया कि जालसाज उसे 10 हजार रुपये देने को मजबूर हो गया। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, कानपुर के बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह को 6 मार्च को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा- आप अश्लील वीडियो देखते हैं। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर 32 मॉर्फ्ड वीडियो और 48 मॉर्फ्ड फोटो भेजे। साथ ही कहा कि लड़की ने आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सीबीआई और पुलिस आपके घर पहुंच रही है। यह सब सुनकर भूपेंद्र समझ गया कि वह ठगी करने वाला है।

युवक ने गढ़ी कहानी

उसने तुरंत नई कहानी गढ़ ली। भूपेंद्र ने साइबर फ्रॉड से कहा कि- अंकल, प्लीज मम्मी को मत बताना, नहीं तो बहुत दिक्कत हो जाएगी। जबकि भूपेंद्र की मां का निधन हो चुका है। फ्रॉड ने कहा- अब एफआईआर दर्ज हो गई है। केस बंद करने में 16 हजार रुपए लगेंगे। इसके बाद भूपेंद्र ने कहा कि वह पैसों का इंतजाम कर लेगा। मुझे थोड़ा समय दे दो। अगले दिन यानी 7 मार्च को फ्रॉड ने फिर फोन किया। उसने फिर पैसे मांगे। तब भूपेंद्र ने कहानी बनाई कि कुछ दिन पहले मैंने घर से सोने की चेन चोरी की थी, जो मैंने अपने दोस्त के सुनार पिता को दे दी थी। चेन 40 हजार में बिकेगी। वह पैसे मैं तुम्हें दे दूंगा।

मरा हुआ आदमी कैसे हुआ जिंदा? दूसरे शख्स के नाम कर गया प्रॉपर्टी, बहादुरगढ़ से सामने आया अजब गजब मामला

साइबर ठग से मंगा लिए पैसे

अगले दिन यानी 8 मार्च को भूपेंद्र ने साइबर फ्रॉड से कहा कि सुनार मुझे चेन नहीं दे रहा है। वह चेन के बदले पहले तीन हजार रुपए मांग रहा है। मैं स्टूडेंट हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। प्लीज मेरी मदद करो। मुझे तीन हजार रुपए दे दो। चेन बेचने के बाद जो पैसे आएंगे, मैं तुम्हें दे दूंगा। इस पर जालसाज ने मुझे तीन हजार रुपये भेजे। फिर मैंने 500 रुपये और मांगे। इस दौरान मैंने उसे चेन की फोटो भेजी। 9 मार्च को साइबर जालसाज ने दोबारा फोन किया तो भूपेंद्र ने उसे अलग कहानी बताई।

भपेंद्र ने ऐंठ लिए 10 हजार रुपये

उसने कहा- जिस सुनार के पास चेन बेचने गया था, उसने चेन रख ली है। वह कह रहा है कि तुम नाबालिग हो। अपने माता-पिता को लेकर आओ। इसके बाद वह चेन के पैसे दे देगा। तुम मेरे पिता बनकर सुनार से बात करो। उसने अपने एक दोस्त से बात कराई। दोस्त के कहने पर जालसाज ने 4,480 रुपये और ट्रांसफर कर लिए। भूपेंद्र ने अब तक जालसाज से 10 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। अब साइबर जालसाज पैसे वापस मांग रहा है। वह अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है, उसने बताया कि वह सचेंडी क्षेत्र का रहने वाला है।

मंत्री से लेकर ब्रिगेडियर तक इजरायल के खूनी खेल में मारे गए कई बड़े मुस्लिम नेता, 57 दिनों की शांति के बाद मची तबाही, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान