India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Diamond Face: गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने एक अद्भुत हीरा तैयार किया है जिस पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का चेहरा उकेरा गया है। इस हीरे को तराशने में 60 दिनों की मेहनत लगी और 5 कुशल कारीगरों ने यह कमाल किया है. इस हीरे की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने यह अनोखा हीरा तैयार किया है। यह हीरा लैब में उगाया गया हीरा है जिसे डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का आकार देने के लिए तराशा गया है। हीरे को तराशना और उसे आकार देना बहुत ही मुश्किल काम है. इसके लिए काफी फोकस और सावधानी की जरूरत होती है. इसलिए उनकी कंपनी के 5 कारीगरों ने इस एक हीरे को तराशने में कड़ी मेहनत की और करीब 60 दिनों के बाद यह नतीजा सामने आया है।
इस हीरे की कीमत फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। जबकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये है। मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ग्रीनलैब डायमंड में इस खास हीरे को तैयार किया गया है। इस हीरे को डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे की तरह ही आकार में तराशा गया है। हीरे पर डिटेलिंग का काम बेहद बारीकी से किया गया है।
हीरे का प्रतिबिंब बनाए रखने के लिए इसे नीचे से सामान्य हीरे की तरह तराशा गया है, जो साइड से देखने पर सामान्य हीरे जैसा ही दिखता है। इस हीरे की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट से पोस्ट किए गए हैं।
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल को लंबे समय से पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। इससे पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया था। उस समय इस हीरे की कीमत करीब 20 हजार अमेरिकी डॉलर बताई गई थी। यह हीरा अब राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा।
सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, विधायक के रिश्तेदारों पर लगाए संगीन आरोप
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम को लिक्विड…
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
India News(इंडिया न्यूज)Neeraj Kumar Targeted Pashupati Paras: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News : इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यदि…