India News (इंडिया न्यूज), Viral Panipuri Thela: वैसे तो आपने सड़क किनारे पानीपूरी की दुकानें तो आपने देखी ही होंगी और ठेले पर भी आपने खूब भीड़ देखी होगी। कोई भी पानीपूरी वाला अपने गोलगप्पों की वजह से चर्चा में आता है, लेकिन हम आपको एक ऐसे ठेले वाले के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने ठेले पर लिखी शायरी की वजह से पॉपुलर हो रहा है। दरअसल, हाल ही में एक पानीपूरी वाले की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ठेले पर एक कविता लिखी है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वजह से लोग उस शख्स को दिल जला आशिक कह रहे हैं।
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @being.relateble पर एक फोटो वायरल हो रही है, जो एक ठेले की है। ये ठेला पानीपूरी और आलू टिक्की बेचने वाले शख्स का है। ठेला पुराना लग रहा है। इसमें टिक्की, मटर, खस्ता आदि मिलते हैं. लेकिन उसी ठेले पर एक कविता भी लिखी है। कविता कुछ इस तरह है- ‘लगाकर दिल में आग तुमने ये खेल खेला है, कोई पूछे तो कहना ये दीपक का ठेला है।’
ठेले पर आशिकों वाला शे’र
अगर आपने गौर किया हो तो ऐसी शायरी अक्सर ऑटो रिक्शा या टेंपो के पीछे लिखी होती है। कई बार ट्रक के पीछे भी लिखी होती है। लेकिन ठेले पर इस तरह लिखने से लगता है कि दीपक या तो कोई शायराना इंसान है या फिर दिलफेंक आशिक। यह भी हो सकता है कि यह सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित करने का एक तरीका हो। जो भी हो, ठेले पर शायरी लिखने से लोगों का ध्यान इस ठेले की ओर आकर्षित हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो
इस फोटो को कई लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक ने कहा कि पानीपुरी तो ठीक है, लेकिन अल्लू टिक्की क्या है? एक ने कहा कि यह शायरी तारीफ के काबिल है। दीपक नाम के शख्स ने मौके का फायदा उठाते हुए कमेंट किया- हां, यह मेरा ठेला है। दीपक नाम के शख्स ने लिखा कि उसे अपने साइड बिजनेस के बारे में कैसे पता चला?